
प्रबन्ध कार्यकारणी बैठक
आज दिनांक 05-01-2025 को राजस्थान खटिक समाज महासमिति की प्रबंध कार्यकारणी की बैठक का आयोजन समय 11.00 बजे प्रातः संस्था कार्यालय 1 बी, 1 बी 1 झालाना सांस्थानिक क्षेत्र जयपुर पर आयोजित की गई जिसमे एजेंडानुसार चर्चा कर प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया ।
आज दिनांक 05-01-2025 को ही भामाशाह सुदेश खींची पुत्र स्व. सूबेदार हरलाल सिंह खींची द्वारा संस्था मैं बालक व बालिकाओं के साथ भोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया जिसमे समाज के सभी सम्मानिय लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करी । संस्था सुदेश जी को धन्यवाद देती है और आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाइए ऐसी हम कामना करते है